बाराबंकी के बाद सीतापुर में जहरीली शराब पीने से 3 मरे, 5 की हालत गंभीर

बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया (फोटो-ट्विटर) शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर जारी है. बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.

एलआर कुमार ने बताया कि महमूदाबाद थानाक्षेत्र के पैतीपुर और सैदपुर गांवों से मौत की खबरें हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब का वेंडर होने का संदेह है. यह अवैध शराब बाराबंकी से महमूदाबाद लाई जाती थी. फिलहाल, मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा आस-पास के इलाकों में आबकारी विभाग की छापेमारी जारी है.

Advertisement

बाराबंकी में 22 की मौत

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग अभी भी केजीएमसी लखनऊ में एडमिट हैं. इस मामले में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. बाद में दूसरे आरोपी दानवीर सिंह और इस मामले में संलिप्त पाए गए आबकारी निरीक्षक राम तीर्थ मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

जहरीली शराब की बड़ी घटनाएं

  1. मई 2008- कर्नाटक में 180 लोगों की मौत.
  2. दिसंबर 2011- पश्चिम बंगाल में 170 लोगों से ज्यादा की मौत.
  3. फरवरी 2012- ओडिशा के कटक में 35 लोगों की मौत.
  4. अक्टूबर 2013- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 40 की मौत.
  5. जनवरी 2015- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 32 की मौत.
  6. जून 2016- मुंबई में 100 से ज्यादा लोगों की मौत.
  7. फरवरी 2019- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 99 और असम में 150 लोगों की मौत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement