उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर जारी है. बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.
एलआर कुमार ने बताया कि महमूदाबाद थानाक्षेत्र के पैतीपुर और सैदपुर गांवों से मौत की खबरें हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब का वेंडर होने का संदेह है. यह अवैध शराब बाराबंकी से महमूदाबाद लाई जाती थी. फिलहाल, मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा आस-पास के इलाकों में आबकारी विभाग की छापेमारी जारी है.
बाराबंकी में 22 की मौत
बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग अभी भी केजीएमसी लखनऊ में एडमिट हैं. इस मामले में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. बाद में दूसरे आरोपी दानवीर सिंह और इस मामले में संलिप्त पाए गए आबकारी निरीक्षक राम तीर्थ मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जहरीली शराब की बड़ी घटनाएं
aajtak.in