सुसाइड से पहले पार्थ ने 4 दोस्तों को भेजा था आखिरी मैसेज, पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी

सूचना विभाग की सोशल मीडिया में काम करने वाले पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड केस में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. पार्थ श्रीवास्तव ने सुसाइड से पहले अपने 4 दोस्तों को आखिरी मैसेज भेजा था. पार्थ ने कुछ दोस्तों को गुड बाय भी कहा था.

Advertisement
पार्थ श्रीवास्तव ने अपने सीनियर पर उत्पीड़न का लगाया था आरोप. पार्थ श्रीवास्तव ने अपने सीनियर पर उत्पीड़न का लगाया था आरोप.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड केस में सामने आया नया मोड़
  • सुसाइड से पहले पार्थ ने भेजा था दोस्तों को आखिरी मैसेज

सूचना विभाग की सोशल मीडिया में काम करने वाले पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड केस में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. पार्थ श्रीवास्तव ने सुसाइड से पहले अपने चार दोस्तों को अपना आखिरी मैसेज भेजा था. 19 मई को सुबह 8 बजे के करीब इंदिरा नगर स्थित घर में सुसाइड करने वाले पार्थ श्रीवास्तव ने फांसी लगाने से पहले अपने दोस्तों को भी मैसेज भेजा था.

Advertisement

पार्थ ने सबसे पहला मैसेज सुबह 4:50 पर अपने दोस्त विनय को लिखा था, 'विनय भाई निकल रहा हूं, ध्यान रखना.' इसके जवाब में 12.01 पीएम पर मैसेज आया कि क्या हो गया बे, अनरीड पड़ा था. 

तब तक पार्थ मौत को गले लगा चुका था. विनय को पार्थ ने घटना से 6 दिन पहले 13 मई को उधार के 3,000 रु भी ट्रांसफर किए थे. पार्थ ने मदद करने के लिए विनय को 'थैंक्स-ए-लॉट भाई' का मैसेज भी भेजा था.

लखनऊ: सूचना विभाग में काम करने वाले शख्स ने की खुदकुशी, FIR में सीनियर पर आरोप

पार्थ ने विनय को मैसेज भेजने के बाद दूसरा मैसेज रौनक को भेजा. 4.54 पर भेजे गए मैसेज में पार्थ ने रौनक की नाराजगी को दूर करने का मैसेज भेजा और लिखा, 'रौनक भाई, कोई बात बुरी लगी हो तो माफ करना.

दोस्त को बोला- जस्ट लीविंग

Advertisement

इस मैसेज के बाद सुबह 6.26 पर रौनक ने मैसेज किया, 'क्या हो गया ब्रो?'  सुबह 7.04 पर पार्थ ने लिखा कुछ नहीं, जस्ट लीविंग, तो रौनक ने पूछा कहां? 

पार्थ ने सुबह 4.56 पर अपने दो दोस्तों को आखिरी मैसेज किया. पार्थ ने एक दोस्त को लिखा, 'गुड बाय भाई.' वहां से सुबह 7.43 पर मैसेज आया क्या हुआ भाई, कहां चल दिए. तो वहीं एक अन्य दोस्त को भी पार्थ ने  सुबह 4.56 पर गुड बाय भाई का मैसेज भेजा था. 

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी. पार्थ के मोबाइल से उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है, जिससे पता चल सके कि उसके ट्वीट, कब और कैसे डिलीट किए.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग में सोशल मीडिया का काम देखने वाली बेसिल कंपनी के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज की थी. इंदिरानगर थाने में मृतक पार्थ श्रीवास्तव के पिता की तहरीर पर उनके कुछ साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पार्थ के सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है, जिसके तहत केस दर्ज किया था. मामले की जांच जारी है.

Advertisement


यह भी पढ़ें-
UP: सूचना विभाग में सोशल मीडिया का काम देखने वाली कंपनी के कर्मचारी ने की खुदकुशी

क्या UP में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार? लखनऊ-वाराणसी समेत कई जिलों की संख्या पर सवाल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement