UP: निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत पर छलका पैरेंट्स का दर्द, कहा- बच्चों को पढ़ाना मुश्किल

निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर लगी रोक को हटाते हुए यूपी सरकार ने एक पत्र जारी किया था. उस पत्र में बताया गया है कि Covid-19 के कारण पैदा हुई समस्याओं और परेशानियों के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, इसी के चलते जनहित में पहली बार शैक्षणिक संस्थानों में फीस न बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए थे.

Advertisement
योगी सरकार ने निजी स्कूलों को दी फीस बढ़ाने की अनुमति योगी सरकार ने निजी स्कूलों को दी फीस बढ़ाने की अनुमति

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • योगी सरकार ने निजी स्कूलों को दी फीस बढ़ाने की अनुमति
  • बच्चों के पैरेंट्स ने कहा, पढ़ाना मुश्किल, बढ़ जाएगा आर्थिक बोझ

निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगी रोक को उत्तर प्रदेश सरकार ने हटा लिया है. यूपी सरकार के इस फैसले से जहां निजी स्कूल संचालकों को राहत मिली है वहीं बच्चों के माता-पिता को जोर का झटका लगा है. 

स्कूल फीस बढ़ोतरी पर लगी पाबंदी को हटाए जाने के बाद मुजफ्फरनगर में एक बच्चे के पिता ने कहा, सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की जो अनुमति दी है वो बहुत परेशानी करने वाली खबर है क्योंकि महंगाई बहुत ज़्यादा बढ़ गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, बढ़ती महंगाई के बीच स्कूलों की फीस बढ़ोतरी का ये आदेश मिडिल क्लास फैमली के लिए चिंता का कारण है.

वहीं एक अन्य महिला आईना मित्तल ने कहा, सरकार ने फीस बढ़ाने का जो आदेश दिया है, वह हमारे लिए परेशानी का कारण बन गया है. हम अभिभावकों के लिए आज कल दो बच्चों को ही पालना बहुत भारी पड़ता है क्योंकि सभी चीजों पर महंगाई का असर पड़ा है.

महिला ने कहा, पढ़ाई ही नहीं सभी चीजों में महंगाई चरम पर है. हमारे दो बच्चे हैं और दोनों ही निजी स्कूल में पढ़ते है, दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च काफी ज्यादा है. इसलिए हम मिडिल क्लास लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ेगी.

आईना मित्तल ने कहा, मेरे पति प्राइवेट नौकरी करते है. फीस बढ़ने से घर का सारा हिसाब ख़राब हो जाता है. इससे बहुत ज़्यादा परेशानी बढ़ जाएगी क्योंकि खर्चों में इजाफा हो रहा है लेकिन सैलरी वही रहती है.

Advertisement

हालांकि, सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सालाना फीस में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी न की जाए. बता दें कि इससे पहले कोरोना के चलते सरकार ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी थी. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement