BJP नेता ने फेसबुक पर बसपा को दी श्रद्धांजलि

फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है इस फोटो में बसपा के चुनाव निशान हाथी की तस्वीर बनी है उसमें बसपा लिखा हुआ है और फोटो पर माला चढ़ी हुई है साथ ही पोस्ट में श्रधांजलि भी दी गई है भाजपा नेता के अपने फेसबुक अकाउंट से किये गए इस आपत्तिजनक पोस्ट के वाइरल होने के बाद से सनसनी मच गई है.

Advertisement
फेसबुक पोस्ट फेसबुक पोस्ट

अमित रायकवार / अभिषेक रस्तोगी

  • मिर्जापुर ,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

यूपी में भाजपा और बसपा के बीच छिड़ी रार थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी हैं. इसी बीच यूपी के मिर्ज़ापुर में भाजपा के एक नेता दिवाकर मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये बसपा को श्रधांजलि दी है. इस विवादित पोस्ट के बाद बसपा के मिर्ज़ापुर के नेताओ ने विरोध करने की बात कही है.

Advertisement

वायरल हुआ  पोस्ट
दरअसल फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है इस फोटो में बसपा के चुनाव निशान हाथी की तस्वीर बनी है उसमें बसपा लिखा हुआ है और फोटो पर माला चढ़ी हुई है साथ ही पोस्ट में श्रधांजलि भी दी गई है भाजपा नेता के अपने फेसबुक अकाउंट से किये गए इस आपत्तिजन पोस्ट के वाइरल होने के बाद से सनसनी मच गई है.

फोटो पर मचा बवाल
फेसबुक पर इस तरह का विवादित पोस्ट करने वाले दिवाकर मिश्रा मिर्ज़ापुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता है. हिन्दू जागरण मंच और भारतीय कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष है. भाजपा में इनकी हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ इनकी फोटो लगी है. दिग्गज नेताओ में अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद है.

Advertisement

नहीं मांगूगा माफी
दिवाकर से जब इस आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है जिसके लिए उनको माफ़ी मांगने की ज़रूरत है और माफ़ी मांगने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है वहीं इस विवादित पोस्ट के वायरल होने के बाद बसपा की जिला इकाई ने सड़को पर उतारकर विरोध करने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement