'BSP-BJP का मेल हो गया, यूपी में बड़ा खेल हो गया', चुनाव रिजल्ट पर बोले ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर बसपा के उम्मीदवारों का नाम बीजेपी दफ्तर में तय हुआ. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए साक्ष्य भी दे सकते हैं.

Advertisement
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो) सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • बीजेपी कार्यालय में तय हुए बसपा के 122 उम्मीदवारों के नाम- राजभर
  • 'चुनाव नतीजों की करेंगे समीक्षा, खामियों को करेंगे दुरुस्त'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. यूपी चुनाव में विपक्षी गठबंधन को मिली हार के बाद अब सुभासपा प्रमुख ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला बोला है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बसपा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मेल हो गया. यूपी में बड़ा खेल हो गया.

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी रहीं जहां उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी कार्यालय में फैसला हुआ और इन्हें बसपा ने अपना सिंबल दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजभर ने दावा किया कि इससे संबंधित साक्ष्य भी दे सकता हूं. उन्होंने कांग्रेस को भी लपेटे में लिया और कहा कि चार बार सत्ता में रही पार्टियों ने बीजेपी का समर्थन किया. चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि बसपा और कांग्रेस का वोट आखिर कहां गया? उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम चुनाव नतीजों की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा और उन खामियों को जल्द दुरुस्त करने की दिशा में सुभासपा और सपा का गठबंधन कार्य करेगा.

Advertisement

इससे पहले यूपी चुनाव परिणाम को लेकर राजभर ने कहा था कि जहां-जहां योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चला है, वहां-वहां बीजेपी हारी है. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और सुभासपा के विपक्षी गठबंधन को करारी मात मिली. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार को सूबे की सत्ता से उखाड़ फेंकने का दंभ भर रहे थे लेकिन जब नतीजे आए तो उलट हुआ.

यूपी चुनाव में कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन को यूपी चुनाव में 273 सीटों पर जीत मिली तो वहीं सपा के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया. हालांकि, ओमप्रकाश राजभर जिस गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां की सभी सीटों पर सपा गठबंधन के उम्मीदवार जीते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement