नोएडा में कल से इन दो जगहों पर ड्राइव-इन वैक्सीनेशन, कार में बैठे-बैठे ही लगेगा टीका

नोएडा यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है. यहां के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. यहां जाकर कार में बैठे-बैठे ही कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.

Advertisement
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा टीका (फाइल फोटो-PTI) सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा टीका (फाइल फोटो-PTI)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • दो जगह खुले ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर
  • वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक रुकना होगा

वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. इसी के साथ नोएडा यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां इस तरह की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा का फायदा यही है कि आप कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकते हैं. 

नोएडा में दो जगह ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में 17 मई यानी सोमवार से ये सुविधा शुरू हो जाएगी. ये सुविधा सिर्फ 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ही है. पहले दिन इन दोनों सेंटरों पर 200 लोगों को वैक्सीन लगने की उम्मीद है. 

Advertisement

यहां भी वैक्सीन लगवाने का वही प्रोसेस है. मतलब आपको पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. अपॉइंटमेंट होने पर आप यहां जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

नोएडा: कोरोना के बीच ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की शुरुआत, 502 आइसोलेशन सेंटर भी तैयार

इन दोनों ही सेंटर्स पर वैक्सीन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी. जैसे बाकी सेंटर्स पर वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे निगरानी होती है. वैसे ही यहां भी होगा. यहां वैक्सीन लगवाने के बाद आपको अपनी कार आधे घंटे रोकनी होगी. अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या होती है तो लाइट जलाकर आप सिग्नल दे सकते हैं. 

देश के कई हिस्सों में वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं. ऐसे सेंटर की अच्छी बात ये रहती है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह पालन होता है. साथ ही आप कार में बैठकर ही वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement