नोएडा: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 5 दिन में खाली कराई 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन

नोएडा अथॉरिटी ने फरमान जारी किया है कि अवैध कब्जा धारक अपना कब्जा खुद ब खुद हटा लें नहीं तो सख्त कार्रवाई करते हुए यह निर्माण ढहा दिए जाएंगे.

Advertisement
अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी का एक्शन अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी का एक्शन

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • नोएडा में अवैध निर्माण पर एक्शन
  • नोएडा अथॉरिटी ने जारी किया फरमान
  • 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन कराई खाली

नोएडा अथॉरिटी ने अवैध निर्माण और अवैध तरीके से बसाई गई नर्सरियां खाली करवाना शुरू कर दिया है. अवैध निर्माण से कब्जा हटाए जाने की बात करें तो पिछले 5 दिनों के दौरान करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा में किसी भी तरह का अवैध निर्माण अब नहीं बर्दाश्त किया जाएगा, अवैध निर्माणों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा. 

Advertisement

इसी अभियान में सेक्टर-85 में 8 स्थानों पर अवैध रूप से नर्सरी के नाम से अस्थायी रूप से कब्जा किये गये तथा सेक्टर-122 में 2 जगह 57 आबादी भूखण्ड की भूमि पर अवैध रूप से संचालित नर्सरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे मुक्त कराया गया. प्राधिकरण ने अवैध तरीके से इस्तेमाल की जा रही 17000 वर्ग मीटर ज़मीन भी कब्ज़ा मुक्त कराई. इस ज़मीन की कीमत करीब 85 करोड़ करोड़ आंकी गई है. 

नोएडा अथॉरिटी के बुलडोजर भारी लाव लश्कर और पुलिस महकमे के अफसरों के साथ, आए दिन अवैध निर्माण को धराशाई कर रहे हैं. सोमवार को बरौला की सेक्टर 49 में ग्रीन बेल्ट के नर्सरी और यहां मौजूद अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों से गिरा दिया गया. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ का साफ कहना है कि इस तरह के किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. गौरतलब है कि नोएडा अथॉरिटी ने पिछले 3 दिनों के दौरान इस तरह की डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की जमीन कब्जा मुक्त करवाई है. 

Advertisement
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

शहर के बीचोबीच सेक्टर 49 बरौला गांव में बनाए गए अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए प्राधिकरण दस्ते के साथ पुलिस और पीएसी भी मौजूद रही. सेक्टर 49 के आसपास ग्रीन बेल्ट और नर्सरी की आड़ में अवैध निर्माण किया जा रहा था. 

हैरानी की बात यह है कि जिस बिल्डिंग में नोएडा प्राधिकरण पहले ही सील लगा चुका है, उसमें दोबारा काम किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां पर दोबारा सीलिंग की कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को ढहा दिया. सीईओ ऋतु महेश्वरी ने फरमान जारी किया है अवैध कब्जा धारक अपना कब्जा खुद ब खुद हटा लें नहीं तो सख्त कार्रवाई करते हुए यह निर्माण ढहा दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement