'पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता'.... लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक फैशन डिजाइनर (fashion designer) ने बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
गाजियाबाद में फैशन डिज़ाइनर ने की खुदकुशी. गाजियाबाद में फैशन डिज़ाइनर ने की खुदकुशी.

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • गाजियाबाद में फैशन डिज़ाइनर ने की खुदकुशी
  • पुलिस सुसाइड नोट की कर रही जांच

गाजियाबाद (Ghaziabad) के राजनगर एक्सटेंशन में एक फैशन डिज़ाइनर (fashion designer) ने 11वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. युवती का नाम आयुषी दीक्षित है. वारदात के वक्त फ्लैट में युवती की मां भी मौजूद थी. आयुषी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

यह वारदात नंद ग्राम इलाके के राज नगर एक्सटेंशन सृष्टि सोसायटी में हुई. मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले सतीश दीक्षित का परिवार सोसाइटी के प्लॉट नंबर 1101 रहता है. सतीश दीक्षित की मेरठ रोड पर अपनी एक फैक्ट्री है. सतीश की बेटी आयुषी नोएडा में गौरव स्टूडियो में फैशन डिज़ाइनर है. जानकारी के अनुसार, आयुषी की कंपनी ने पिछले दिनों करीना कपूर की ड्रेस भी डिजाइन की थी.

Advertisement

25 साल की आयुषी सोमवार रात करीब 8 बजे फ्लैट की बालकनी में पहुंची, जहां उसने कुर्सी रखी और उस पर चढ़कर रेलिंग से नीचे कूद गई. जोरदार आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखा: नौकरी के तनाव के चलते कर रही खुदकुशी

पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि नौकरी के तनाव के चलते खुदकुशी कर रही हूं. सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि जो मुकाम हासिल करना चाहती थी, वह नहीं हासिल कर सकी. इसके अलावा सुसाइड नोट में पिता का जिक्र करते हुए लिखा है 'पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता. आयुषी ने अपने पिता के लिए जो लिखा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

परिजन बोले: आयुषी ने सुबह से चाय भी नहीं पी थी

वहीं परिजन ने पुलिस को बताया कि सुसाइड के दिन सुबह से ही आयुषी परेशान थी. उसने चाय भी नहीं पी थी. आयुषी की एक बहन और एक भाई है. आयुषी ने हिमाचल के कांगड़ा से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था. उसके बाद करीब 3 साल से नोएडा के सेक्टर 5 में स्थित गौरव स्टूडियो में फैशन डिजाइनिंग कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement