UP: मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाई, घर पर फंदे से लटकी मिली लाश

युवती से 3 साल पहले 4 लड़कों ने गैंगरेप किया था. इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ मुजफ्फरनगर में ही रह रही थी. बुधवार को जब उसके माता-पिता घर से बाहर थे तो उसने फांसी लगा ली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • मुजफ्फरनगर के चांदपुर गांव का मामला
  • घटना के वक्त घर पर अकेली थी युवती

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की लाश उसके घर से बरामद कर ली है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना मुजफ्फरनगर के चांदपुर गांव के शाहपुर पुलिस स्टेशन की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को 19 साल की गैंगरेप पीड़िता की लाश उसके घर पर मिली है. पुलिस मान रही है कि पीड़िता ने सुसाइड किया है. 

Advertisement

सर्किल ऑफिसर (CO) विनय गौतम ने बताया कि युवती की लाश उसके घर पर फंदे से लटकी बरामद की गई है. पुलिस ने मृतका के पूरे घर की तलाशी ले ली है.

पीड़िता के परिवार के मुताबिक घटना के वक्त वह घर में अकेली थी. उसके पिता उस वक्त काम पर गए हुए थे, जबकि मां किसी काम से बाहर गई हुई थीं. पुलिस के मुताबिक युवती से 3 साल पहले 2019 में 4 लड़कों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गैंगरेप को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी फिलहाल जेल में है. 

हरदोई में भी सामने आया था मामला

इससे ही मिलता जुलता मामला 7 सितंबर 2021 को सामने आया था. यूपी के हरदोई जिले में एक महिला ने एक युवक और उसके परिवार वालों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगा ली थी. फांसी लगाने से पहले महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी की थी. पोस्ट में महिला ने आरोपी और उसके परिवार से बचाने की अपील की थी. फेसबुक पोस्ट लिखने के कुछ देर बाद ही महिला ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. आरोपी युवक महिला के मकान के पास का ही रहने वाला था और लगातार महिला को परेशान कर रहा था. युवक पर महिला के घर में घुसकर नकदी और मोबाइल फोन उठाने का आरोप था. आरोप के मुताबिक यह सपब वापस मांगने पर युवक और उसके परिवार वालों ने महिला की जमकर पिटाई की थी. महिला की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement