पहले लापता लड़कियों की मिलीं लाशें, पर अब जिंदा हाजिर हो गईं

यूपी के उरई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर शायद ही कोई आसानी से यकीन कर पाए. पहले दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई, फिर दोनों लड़कियों की लाशें बरामद की गईं. परिजनों ने लाशों की शिनाख्त भी कर ली. अब पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को सामने ला खड़ा किया है.

Advertisement
Sumbolic Image Sumbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

यूपी के उरई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर शायद ही कोई आसानी से यकीन कर पाए. पहले दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई, फिर दोनों लड़कियों की लाशें बरामद की गईं. परिजनों ने लाशों की शिनाख्त भी कर ली. अब पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को सामने ला खड़ा किया है.

इस तरह उरई में 2 लड़कियों की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ चुका है. दोनों नाबालिग लड़कियों को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा है. 2 लड़के भी गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement

दरअसल, 24 सितंबर से ही दोनों बहनें लापता थीं. 4 अक्टूबर को 2 लड़कियों की लाश मिली. घरवालों ने उनकी पहचान भी कर ली थी. वारदात से नाराज लोगों ने 5 अक्टूबर को खूब हंगामा-प्रदर्शन किया था. मामले में दारोगा, एसपी का तबादला भी कर दिया गया. लेकिन बुधवार को उन दोनों लड़कियों को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया. अब पुलिस जांच में जुटी है कि जिन लड़कियों की लाशें मिली, वो कौन थीं. पुलिस शक के आधार पर लड़कियों के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement