Noida Double Murder: घर में घुसकर वृद्ध दंपति की हत्या, बेसमेंट में मिला वृद्ध का शव 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

Advertisement
नोएडा में डबल मर्डर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस नोएडा में डबल मर्डर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • नोएडा के अल्फा-टू सेक्टर की है घटना   
  • मौके पर मिली शराब की बोतल व गिलास

उत्तर प्रदेश के नोएडा में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया.


नोएडा के बीटा-2 कोतवाली इलाके में अल्फा-टू सेक्टर में ये वारदात हुई. वृद्ध दंपति को निशाना बनाया गया. दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला का शव कमरे में मिला, जबकि वृद्ध का शव घर के बेसमेंट में मिला है. डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

नोएडा अल्फा-टू में 70 वर्षीय नरेंद्र नाथ अपनी पत्नी सुमन नाथ के साथ रहते थे. आज सुबह दोनों की हत्या होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वृद्ध महिला सुमन नाथ का शव घर के एक कमरे में मिला, जबकि नरेंद्र नाथ का शव घर के बेसमेंट में मिला. पुलिस को मौके से शराब की बोतल, गिलास, चाऊमीन और मोमोज आदि पड़े हुये मिले. डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आमंत्रित व्यक्तियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. जबरन घर में घुसने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. किसी को दरवाजा खोलकर अंदर बुलाया गया है. 

देखें- आजतक LIVE TV 

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि जैसे खाने पीने वालों के द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है, कि नरेंद्र नाथ ने कई लोगों को पैसे भी उधार दे रखे थे. परिजनों का शक है कि उनमें से भी कोई व्यक्ति हो सकता है. डीसीपी ने बताया कि मामले में शीघ्र खुलासा किया जायेगा. दोनों लाशों पर चोट के निशान है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर और पीट-पीटकर की गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या किस तरह की गई, इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा. 


ये भी पढ़ें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement