उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं 10 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. एसएसपी ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना ओवर टेकिंग की वजह से हुई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. यूपी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं.
यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है. अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर थोड़ी देर पहले एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है.
जनवरी के आखिर में भी उत्तर भारत में कोहरे (Fog) और ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरा ठंड का सबब बना हुआ है.
कोहरे (Dense Fog) के चलते विजिबिलटी काफी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान (Temperature) सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अधिकतर इलाके घने कोहरे (Dense Fog) की चादर में लिपटे हैं. जबकि, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है.
शरद गौतम