UP पुलिस की एडवाइजरी से भीड़तंत्र की पिटाई पर लगेगी नकेल?

यूपी में भीड़तंत्र की हिंसा की हालिया 18 घटनाओं के बाद यूपी पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

यूपी में भीड़तंत्र के हिंसा की हालिया 18 घटनाओं के बाद यूपी पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. इस बाबत अलग-अलग जगहों से 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें भीड़ द्वारा लोगोंं की पिटाई के मामले सामने आए हैं. ऐसे में सवाल हैं कि पुलिस एडवाइजरी के जरिए भीड़ तंत्र की पिटाई पर रोक लग सकेगी?

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व यह अफवाह फैला रहे हैं कि 'बच्चों की चोरी करने वाला गैंग' सक्रिय हो गया है. इस पर शामली पुलिस लोगों को आगाह करते हुए ये सूचना जारी की है कि ये सारी अफवाह फर्जी, बेबुनियाद हैं. जांच में ये सारी केवल अफवाह पाई गई हैं.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब भी अपको कभी बच्चा चोरी की सूचना मिले या 'बच्चा चोर' का शोर सुनाई पड़े तो आप लोग तुंरत 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दें.

इधर, दो दिन पहले गाजियाबाद के लोनी में भीड़ ने एक महिला को बच्चा चोर समझकर पीट दिया था. महिला का पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि जिस बच्चा को चोरी करने के शक में लोगों ने महिला की पिटाई वह उसका पोता था. लोनी के सीओ ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

Advertisement

बीते दिनों जौनपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को गांव वालों ने बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वहीं, फिरोजाबाद में बीते 10 अगस्त को बच्चा चोरी के शक में कार में सवार 2 महिला, 2 पुरुषों की भीड़ ने की पिटाई कर दी थी. लोगों ने कार में भी तोड़-फोड़ कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement