मेरठ: जिला पंचायत उपचुनाव में खूनी हिंसा, फायरिंग में प्रधान के बेटे की मौत

इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गाड़ी भी जब्त की गई है. आरोप है कि बूथ कैप्चरिंग को लेकर फायरिंग की गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisement
जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुई घटना (फोटो-ANI) जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुई घटना (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

यूपी में मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना इलाके में शनिवार को जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद विजय धामा नाम के एक उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने हवा में फायरिंग की. इस दौरान अमित नाम के एक शख्स को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना के बारे में मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने कहा, 'दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गाड़ी भी जब्त की गई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. गांव में कोई तनाव नहीं है, वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. हालात शांतिपूर्ण है.'

खबरों के मुताबिक जिला पंचायत उम्मीदवार बीजेपी नेता है और उसकी गोली से ग्राम बली के प्रधान के बेटे की मौत हुई है. घटना के बाद आसपास के इलाके में रोष का माहौल है. हालात पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शनिवार को जिला पंचायत के वार्ड 34 में उपचुनाव चल रहा था. इसी दौरान धामा ने हवा में फायरिंग की जिसमें गोली युवक को लग गई. आनन फानन में लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

आरोप है कि जिला पंचायत उम्मीदवार विजय धामा ने चुनाव में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जिसका ग्राम प्रधान के बेटे अमित ने विरोध किया. आरोप के मुताबिक इस पर उम्मीदवार ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें अमित को गोली लग गई.

इस घटना के बाद प्रत्याशी और उसके समर्थक वहां से भाग गए. लोगों ने अमित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गांव के लोग और पुलिस आमने सामने आ गए. कहीं कहीं पथराव की घटना भी सामने आई. हालात पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में पुलिस की टीम लगा दी गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement