मायावती बोलीं- देशहित में BSP केंद्र के साथ, राजनीतिक लड़ाई का चीन उठा सकता है फायदा

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर चीन मसले पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने साथ ही बीजेपी-कांग्रेस से राजनीतिक लड़ाई बंद करने को कहा.

Advertisement
बसपा प्रमुख मायावती ने किया वार (फोटो: PTI) बसपा प्रमुख मायावती ने किया वार (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

  • मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला
  • देशहित मसले पर केंद्र के साथ: BSP
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में लगातार वार-पलटवार जारी है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी अब इस मसले पर दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि चीन का मसला गंभीर है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस राजनीति में लगी हुई है, ये बिल्कुल ठीक नहीं है.

मायावती ने कहा कि इस राजनीतिक लड़ाई का चीन भी फायदा उठा सकता है और इसका देश की जनता को नुकसान हो रहा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि देशहित के मसले पर बसपा केंद्र के साथ है, चाहे केंद्र में किसी की भी सरकार हो.

Advertisement

इसके अलावा मायावती ने पेट्रोल और डीजल के मसले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार दाम बढ़ा रही है, जिससे आम जनता को घाटा हो रहा है. इसके बाद महंगाई बढ़ने की आशंका भी तेज हो गई हैं.

चीन ही नहीं सरकार पर जब-जब हमलावर हुई कांग्रेस, मोदी के रक्षाकवच बने शरद पवार

मायावती ने कहा कि देश की जनता इस वक्त कोरोना वायरस की मार से परेशान है, लॉकडाउन के कारण आर्थिक दिक्कत हैं. ऐसे में दूसरी ओर सरकार दाम बढ़ा रही है, ऐसे में सरकार को तुरंत इन दाम को कंट्रोल करना चाहिए.

बसपा प्रमुख ने कहा कि आत्मनिर्भर जैसी योजनाओं का सिर्फ प्रचार किया जा रहा है, लेकिन इनका लाभ जमीन पर नहीं पहुंच रहा है. सरकार को प्रचार से अधिक इसे लागू करने पर ध्यान देना होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि गलवान घटना के बाद से ही देश में राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. कांग्रेस की ओर से लगातार मोदी सरकार पर हमला किया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि चीन के मसले पर सरकार सच छुपा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर इस विवाद के बीच बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर हमला तेज हुआ है और राजीव गांधी फाउंडेशन-चीन के बीच संबंध को जोड़ा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement