ऐसा जुगाड़ देख फेल हो जाएंगे बड़े-बड़े इंजीनियर, गर्मी से बचने के लिए सिर पर लगा लिया पंखा

लखीमपुर खीरी में एक बुजुर्ग ने गर्मी से बचने को जो तरीका अपनाया है अब वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बुजुर्ग ने अपने सिर पर ही सोलर से चलने वाला पंखा लगा लिया जिससे गर्मी मेंं भी उन्हें ठंडी-ठंडी हवा मिलती रहती है.

Advertisement
गर्मी से बचने के लिए सिर पर लगा लिया पंखा गर्मी से बचने के लिए सिर पर लगा लिया पंखा

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रहने वाले 77 साल के लल्लूराम इन दिनों सुर्खियों में हैं. लल्लूराम ने गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला है जिसकी वजह से अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने सिर पर ही सोलर पैनल और उससे चलने वाला एक पंखा लगा लिया है ताकि वो गर्मी से राहत पा सकें.

Advertisement

77 साल के लल्लूराम ने प्लास्टिक की कैप के ऊपर सोलर पैनल लगा लिया और उसके साथ चेहरे की ओर एक पंखा भी सेट कर लिया. लल्लूराम दुकान-दुकान जा कर नींबू और फूल माला बेचते हैं और पिछले दिनों ज्यादा गर्मी की वजह से उन्हें लू लग गई थी.   

     

इससे उनकी तबीयत खराब हो गई थी और वह घर से निकल कर दुकानों पर नींबू और फूल माला नहीं पहुंचा पा रहे थे. इससे उनके परिवार की हालत दयनीय हो गई थी. बाद में जब उनकी तबीयत सही हुई तो उन्होंने गर्मी से बचने के लिए एक जुगाड़ ढूंढ निकाला.

अब लल्लूराम जब शहर में सड़कों पर जुगाड़ वाला पंखा लगा कर निकलते हैं तो राह चलते लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. इस जुगाड़ को लेकर लल्लूराम कहते हैं कि बहुत छोटा धंधा है, हम नींबू माला बेचते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उसी से बच्चों का पेट पालते हैं. हम बीच में बीमार पड़ गए थे तो हमने यह सामान उधार लेकर बनाया है. इसमें पीछे सोलर प्लेट और आगे पंखा है. जब हम धूप में चलते हैं तो इससे बहुत राहत मिलती है.'          

लल्लूराम ने कहा, 'चेहरे पर सीधे हवा आती है तो गर्मी से राहत मिलती है.' उन्होंने कहा, 'बच्चों के लिए हम सड़क पर भटकते रहते हैं तब शाम में अपने बच्चों का पेट पालते हैं. यह भगवान की मर्जी है, हमारी कोई मर्जी नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ नहीं किया, उन्होंने दिमाग दिया और हमने कर दिया. बना कर चेक किया तो देखा ये चलने लगा जिसके बाद हमने इस सिर पर लगा लिया.'

लल्लूराम की पत्नी गीता देवी बताती हैं कि हमारे पति ने सोलर पंखा बनाया है, इनकी तबीयत खराब हो गई थी. इनको धूप बर्दाश्त नहीं होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement