मेरठ के शहीद मेजर केतन को देश का सलाम, राजनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि

29 साल के केतन शर्मा अभी कुछ ही दिन पहले छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे और परिवार से वादा किया था कि जल्द ही वापस घर आएंगे, लेकिन ये संभव नहीं हो सका.

Advertisement
शहीद मेजर केतन शर्मा शहीद मेजर केतन शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों से लड़ते हुए सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए हैं. मंगलवार को अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें मेरठ के रहने वाले मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. 29 साल के केतन शर्मा अभी कुछ ही दिन पहले छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे और परिवार से वादा किया था कि जल्द ही वापस घर आएंगे, लेकिन ये संभव नहीं हो सका.

Advertisement

शहीद केतन शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिल्ली लाया गया, जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद रहे.

इसके बाद ही उनके पार्थिव शरीर को मेरठ ले जाया गया, जहां उनके अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान आम लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि मेरठ कैंट इलाका है, ऐसे में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और अफसर भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

मेरठ में शहीद केतन शर्मा के घर पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जनसैलाब उमड़ा.

सोमवार को अनंतनाग के एकिंगम में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इसी में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. शहादत की खबर सुनते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, इतना ही नहीं मेरठ में भी गमगीन माहौल है.

Advertisement

तीन साल की बेटी भी गमगीन

केतन शर्मा की पांच साल पहले ही शादी हुई थी. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी इरा और एक तीन साल की बेटी काइरा है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, तो तीन साल की बच्ची को अभी कुछ खबर ही नहीं है. 2012 में ही वह IMA देहरादून से सेना में लेफ्टिनेंट बने थे, जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग पुणे में हुई थी. दो साल पहले ही उन्हें अनंतनाग भेजा गया था.

मेरठ की शान केतन शर्मा

केतन शर्मा, मेरठ के कैंट इलाके के रहने वाले थे. मंगलवार जैसे ही उनकी शहादत की खबर आई तो सेना के बड़े अधिकारी, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत स्थानीय नेता उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

योगी सरकार की ओर से उनके परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता, एक सरकारी नौकरी और मेरठ में सड़क का नाम केतन शर्मा के ऊपर करने का ऐलान किया है. ना सिर्फ नेता बल्कि मेरठ के स्थानीय निवासी भी अपने हीरो को सलामी देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में लगातार मुठभेड़ हो रही हैं. मंगलवार को केतन शर्मा शहीद हुए थे, उनसे कुछ ही दिन पहले अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. तो वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों को लगातार मौत के घाट उतार रहे हैं, जून तक करीब 100 आतंकियों को मारा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement