लखनऊः स्वतंत्रता दिवस के दिन फहराना चाहती थीं झंडा, सैयद उजमा परवीन हाउस अरेस्ट

उजमा ने आरोप लगाया है कि वो झंडा फहराना चाहती थीं लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया. उन्होंने सवाल किया है कि उनको झंडा फहराने का हक नहीं है क्या जो उनकी आजादी पर पाबंदी लगाई जा रही है.

Advertisement
सैयद उजमा हाउस अरेस्ट सैयद उजमा हाउस अरेस्ट

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • उजमा परवीन ने पुलिस पर लगाया दमन का आरोप
  • कहा- स्वतंत्रता दिवस के दिन छीनी जा रही है आजादी

लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में मुख्य भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. उजमा ने आरोप लगाया है कि वो झंडा फहराना चाहती थीं लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया. उन्होंने सवाल किया है कि उनको झंडा फहराने का हक नहीं है क्या जो उनकी आजादी पर पाबंदी लगाई जा रही है.

Advertisement

उजमा ने पुलिस पर आजादी छीनने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना किसी क्राइम के हाउस अरेस्ट करना दमनकारी नीति है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 बजे से ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया. आखिर कोई बताएगा कि मेरी गलती क्या है? उजमा ने ये भी सवाल किया कि कौन सा क्राइम किया है. 15 अगस्त देश की आजादी का दिन है और मुझे इस तरह से घर में कैद करके रखा गया है.

उजमा के आवास पर तैनात महिला पुलिसकर्मी

सैयद उजमा परवीन ने ये भी कहा कि क्या मेरा अधिकार नहीं है झंडा फहराने का? ये अधिकार मुझसे हर बार क्यों छीना जा रहा है. जब हमने हाउस अरेस्ट के संबंध में पुलिसकर्मियों से पूछा तो उन्होंने ये बताया कि आला अफसरों ने निगरानी में रखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आखिर यूपी सरकार मेरे साथ ये जुल्म क्यों कर रही है. ऐसा क्या किया है, मुझे किस जुर्म की सजा मिल रही है.

Advertisement

इस संबंध में डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) पश्चिम सोमेन वर्मा ने कहा कि किसी को भी बिना परमिशन के किसी सार्वजनिक स्थल पर ध्वज फहराने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बातचीत के जरिए रोका गया है. डीसीपी ने कहा कि अगर कोई कहीं ध्वज फहराना चाहता है तो उसे परमिशन लेनी होगी. गौरतलब है कि लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र की रहने वाली सैयद उजमा ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ घंटाघर पर हुए प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement