लखनऊ में मूसलाधार बारिश, जमींदोज हुआ दुर्गा पंडाल, बाल-बाल बची जान

लखनऊ में बुधवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. पीजीआई कोतवाली के एल्डिको उद्यान-2 के दुर्गा पूजा पंडाल बड़ा हादसा होने से टला. बारिश के चलते पूरा पंडाल जमींदोज हो गया था. हादसा अचानक हुआ. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दुर्गा पंडाल के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया. मामूली चोट आने से कुछ लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल कोई हताहत नहीं है.

Advertisement
जमींदोज हुआ दुर्गा पंडाल जमींदोज हुआ दुर्गा पंडाल

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया और कई जगह पेड़ गिरने की खबर है. इन सबके बीच पीजीआई कोतवाली के एल्डिको उद्यान-2 के दुर्गा पूजा पंडाल बड़ा हादसा होने से टला. बारिश के चलते पूरा पंडाल जमींदोज हो गया था. हादसा अचानक हुआ.

Advertisement

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दुर्गा पंडाल के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया. मामूली चोट आने से कुछ लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल कोई हताहत नहीं है. मौके पर फायर फाइटर और स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद है. लखनऊ में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से कई दुर्गा पंडालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement