लखनऊ: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नए साल के जश्न में डूबे लोगों को पड़े पुलिस के डंडे

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नए साल का जश्न मना रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां चलाईं. बार और रेस्टॉरेंट के नीचे पहुंची पुलिस ने 11 बजे के बाद पार्टी कर रहे लोगों से घर जाने को कहा जिस पर पार्टी करने आए लोग डटे रहे.

Advertisement
UP Police UP Police

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • लखनऊ में लोगों ने तोड़ा कोरोना नियम
  • जश्न में डूबे लोगों को पड़े पुलिस के डंडे

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नए साल का जश्न मना रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां चलाईं. बार और रेस्टॉरेंट के नीचे पहुंची पुलिस ने 11 बजे के बाद पार्टी कर रहे लोगों से घर जाने को कहा, जिस पर पार्टी करने आए लोग डटे रहे. इस दौरान पुलिस ने युवाओं पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी और थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी मच गई, जिसके बाद लोगों को हटाया जा सका.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 11बजे से पहले लोगों को घर जाने की नसीहत दी गई थी. 11 बजते ही पुलिस सख्त हो गई और वहां मौजूद लोगों पर लाठियां चला दी. इस दौरान सभी पार्टी करने आये लोगों ने पुलिस के सामने भगदड़ मचा दी. इसमें कई महिलाएं शामिल थी.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंदर सम्मिट बिल्डिंग में बार और रेस्टॉरेंट है, जिसमें नए साल का जश्न चल रहा था. इस पर 11 बजने के बाद पुलिस पहुंच गई और लोगों को घर जाने की अपील की लेकिन इस दौरान कुछ लोग 12 बजने का इंतजार करने लगे. पुलिस ने इस दौरान लोगों को भगाने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया. हालांकि काफी देर बाद पुलिस नए साल का जश्न मना रहे युवक युवतियों को हटा सकी.

एडीसीपी ईस्ट कासिम आब्दी के मुताबिक, नए साल में कोविड प्रोटोकॉल के चलते 11 बजे सभी से घर में जाने की अपील की जा रही थी. इस दौरान 112 पर समिट बिल्डिंग में सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जहां भीड़ थी.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement