उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूफियान नाम के एक युवक पर नाबालिग लड़की को छत से फेंकने का आरोप लगा है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने लड़की पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाया था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमने 5 टीमों को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है, परिवार के हर आरोप की जांच होगी.
ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया ने कहा कि मृतका और आरोपी सूफियान आसपास रहते हैं, डेढ़ साल से सूफ़ियान मृतका से दोस्ती करना चाहता था, दोनों परिवारों को उनके बारे में जानकारी थी, सूफ़ियान ने मृतका को एक फीचर मोबाइल फोन दिया था, यह जानकारी होने पर मृतका के घरवाले सूफ़ियान के घर गए थे.
ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया की माने तो झगड़ा होते देख मृतका छत पर भागी और सूफ़ियान उसके पीछे पीछे छत पर गया, कुछ देर बाद मृतका के नीचे गिरने और चीखने का शोर आया, ट्रॉमा सेंटर में मृतका को ले जाने के दौरान सूफ़ियान भी साथ में था, फिर फरार हो गया, आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं.
लड़की के परिवार ने सूफियान पर धर्म परिवतन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिवार की मांग है कि सूफियान को फांसी हो और परिवार की आर्थिक मदद की जाए. इस मामले में पुलिस ने हत्या और जबरन धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. लखनऊ पुलिस का कहना है कि परिवार के हर आरोपों की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
यह मामला लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र का है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग लड़की छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सूफियान नाम के एक युवक ने 17 साल की युवती को छत से नीचे फेंक दिया.
मृतका की मां का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसका वीडियो होने की बात कहकर धर्मपरिवर्तन कर बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था.
समर्थ श्रीवास्तव