लखनऊ प्राधिकरण बेच रहा 2700 फ्लैट, आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन

फ्लैट्स खरीदने के लिए आज रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर में इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, जहां जाकर रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं.

Advertisement
फोटो- लखनऊ विकास प्राधिकरण फोटो- लखनऊ विकास प्राधिकरण

जावेद अख़्तर / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब फ्लैट्स की बिक्री लॉटरी सिस्टम के बजाय 'पहले आओ पहले पाओ' की स्कीम के तहत करेगा. प्राधिकरण के बचे हुए करीब 2700 फ्लैट्स आम जनता को दिए जाएंगे.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई फ्लैट ऐसे हैं जो लॉटरी सिस्टम में आवंटित होने के बाद भी खाली रह गए या जिनकी किश्त ग्राहक जमा नहीं करा पाए. इसके अलावा कुछ फ्लैट्स ऐसे भी हैं जिनका तकनीकी कारणों के चलते आवंटन रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

अब एलडीए इन फ्लैट्स को बेचना चाहता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर रखी गई है. यानी आज रजिस्ट्रेशन की मियाद खत्म हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद 27 अक्टूबर को इनके आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि जो फ्लैट्स बचे हैं, उनमें ज्यादातर गोमतीनगर इलाके में हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एलडीए में एक विशेष काउंटर बनाया गया है. जहां पर आने वाले ग्राहक चुनिंदा फ्लैट्स की बची हुई रकम एक साथ जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और फ्लैट पर तुरंत कब्जा पा सकते हैं.

अधिकारियों के मुताबिक इस स्कीम के आने से ग्राहकों को भी जल्द से जल्द फ्लैट मुहैया होंगे और एलडीए भी अपनी बची हुई संपत्तियों का तेजी से निस्तारण कर सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement