Etawah: दो पत्नियों के बाद की लव मैरिज, बेटे के लिए तीसरी पत्नी ने मांगी संपत्ति तो...

एसएसपी ने इस मामले को लेकर बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ है, पुलिस मौके पर पहुंची तो शुरुआती जांच में महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले. अन्य जगह भी चोट के निशान हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • इटावा,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • यूपी में शख्स ने कर दी तीसरी पत्नी की हत्या
  • महिला से किया था प्रेम विवाह, संपत्ति मांगने पर की हत्या

उत्तर प्रदेश के इटावा में कथित तौर पर एक शख्स अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहले से ही दो पत्नी थी और तीसरी पत्नी से उसने प्रेम विवाह किया था. मृतक महिला बबली का एक 9 साल का बेटा है. 

घटना इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है जहां चौहान कॉलोनी में एक महिला का शव उसके बेड पर पड़ा हुआ मिला था. महिला के पड़ोसियों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में मृतक महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक महिला बबली की उम्र 35 साल थी. इस घटना को लेकर मृतक कि पड़ोसी मुन्नी देवी ने बताया कि मृतक महिला का पति हरि शंकर उर्फ बच्चू लाल ने धोखे से नौकरी लगवाने के बहाने उससे प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद कई सालों तक उसे अपने साथ रखा जबकि उसकी पहले से ही दो पत्नियां हैं. इस बात की जानकारी महिला को नहीं थी. जब बबली को पता चला कि उसके पति की दो शादियां पहले भी हो चुकी है तो उनमें झगड़ा होने लगा और इस दौरान पति उसके साथ मारपीट भी करता था. ऐसे ही एक झगड़े के दौरान पति हरिशंकर ने पत्नी की हत्या कर दी और बेटे को लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

वहीं मृतक बबली के भाई सरोज कुमार ने बताया कि मेरी दीदी सैफई में पढ़ने जाती थी, वहीं पर हरिशंकर ठेकेदारी करता था और उसने बहन से प्रेम विवाह कर लिया. दीदी को बाद में पता चला कि इसकी पहले से ही दो पत्नियां है.भाई ने बताया कि दीदी अपने बेटे के लिए प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मांगती थी जिस वजह से आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. मृतक महिला की मां ने बेटी की हत्या के मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है.

 (इनपुट - अमित तिवारी)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement