विधायक ने योगी से की लोनी का नाम बदलने की मांग, कहा- यहां राक्षसों का राज था

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर रखने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाजियाबाद में रैली के दौरान खत भी दिया.

Advertisement
लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर रखने की मांग की लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर रखने की मांग की

अंकित यादव

  • गाजियाबाद,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी वी.के. सिंह के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा की, जिसमें जमकर भीड़ उमड़ी. इस मौके पर सीएम योगी ने  वी.के. सिंह की ओर से कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उनको वोट देने की अपील की.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच से लोनी के विधायक नंदकिशोर ने लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर रखने की मांग कर दी. उनका कहना था कि लोनी में राक्षसों का राज था और रावण उनका रिश्तेदार था. परशुराम ने लोनी के राक्षस राजा को मारकर यहां कानून का राज स्थापित किया था.

Advertisement

इतना ही नहीं, विधायक ने गाजियाबाद का नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी सौंपी. 'आजतक' से खास बातचीत में बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने साफ कहा कि उनकी यह मांग काफी पुरानी है. लोनी का नाम राक्षसों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में अब जब योगी सरकार का राज आ गया है और यहां से क्राइम पूरी तरह से ख़त्म हो गया है, तो इसका नाम परशुराम नगर रखा जाना चाहिए.

गाजियाबाद में योगी की पिछले 4 दिन के भीतर बुधवार को दूसरी जनसभा थी. बुधवार को ही योगी ने मेरठ और बागपत में भी जनसभाओं को संबोधित किया था. आपको बता दें कि गाजियाबाद के कविनगर के रामलीला मैदान में योगी की जनसभा में भीड़ नहीं उमड़ी थी, जिसके बाद गाजियाबाद को लेकर बीजेपी काफी चिंतित थी.

Advertisement

योगी की जनसभा पर इलेक्शन कमीशन की टीम ने करीब से नजर रखी. इस दौरान योगी के भाषण की रिकॉर्डिंग की गई. दरअसल, बीती जनसभा में मंच से देश की सेना को 'मोदी जी की सेना' बोलकर योगी विवादों में आ गए थे.

यही वजह है कि इस जनसभा में इलेक्शन कमीशन के आधा दर्जन प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिसमें दो विडियोग्राफर भी शामिल थे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पूरे भाषण को बेहद बारीकी से देखा और रिकॉर्ड किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement