देश की सबसे पुरानी साइकिल कंपनी एटलस का प्लांट बंद होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि आर्थिक मंदी की वजह से यूपी की प्रसिद्ध एटलस साइकिल कंपनी ‘उत्पादन बंदी’ की खबर बेहद चिंताजनक है.
उन्होंने कहा कि प्लांट बंद होने से हजारों मजदूरों के सामने जीविका का संकट खड़ा हो गया है. बेरोजगारी के इस दौर में ये गरीब अब कहां जाएंगे? बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से अब एक और ‘बंदी’ शुरू.
बता दें कि विश्व साइकिल दिवस पर बुधवार को हिंदुस्तान की सबसे पुरानी साइकिल कंपनी एटलस के गाजियाबाद प्लांट पर कंपनी बंद करने का नोटिस लगा दिया गया था. वहीं, मजदूरों का आरोप था कि यहां हर महीने तकरीबन दो लाख साइकिलों का उत्पादन होता था. ऐसे में नोटिस में आर्थिक संकट कहां से आ गया?
विश्व साइकिल दिवस पर बंद हो गई देश की एक पुरानी साइकिल फैक्ट्री
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित इस कंपनी में हरियाणा की मशहूर एटलस साइकिलें बनती थीं. जानकारी के मुताबिक, 1989 में यह फैक्ट्री यहां लगी थी. इस कंपनी के बंद होने से यहां काम करने वाले करीब एक हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं.
प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था, “कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. एक हजार से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए. सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार. लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं.’
aajtak.in