चलती बस में लंगूर को देख डरा ड्राइवर, पलटी बस

लखीमपुर में एक बस में लंगूर के घुस जाने से ड्राइवर इतना घबरा गया कि वो बस का संतुलन खो बैठा. इसके बाद बस गड्ढे में घुसकर पलट गई. इस हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है.

Advertisement
ड्राइवर के पास जाकर गुर्राने लगा था लंगूर ड्राइवर के पास जाकर गुर्राने लगा था लंगूर

मोनिका शर्मा / अभिषेक रस्तोगी

  • लखीमपुर ,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

लखीमपुर में एक बस में लंगूर के घुस जाने से ड्राइवर इतना घबरा गया कि वो बस का संतुलन खो बैठा. इसके बाद बस गड्ढे में घुसकर पलट गई. हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है.

ईशानगर के कटौली से लखीमपुर खीरी आ रही एक प्राइवेट बस में एक लंगूर के चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई और लंगूर बस को चला रहे ड्राइवर के पास पहुंच कर गुर्राने लगा. इस वजह से बस का ड्राइवर घबरा गया और बस एक गहरे गड्ढे में जा गिरी.

Advertisement

गुर्राने लगा लंगूर
बस चला रहे फिरोज ने बताया कि वो बस लेकर कटौली से लखीमपुर आ रहे थे, तभी एक लंगूर आ गया और गुर्राने लगा जिससे वो डर गए और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी लगभग 20-22 फुट गहरी खाई में पलट गई लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. यात्रियों को सिर्फ मामूली चोट ही आई है.

घायलों की मदद को पहुंचे स्थानीय लोग
बस में बैठे कई यात्री चोटिल हो गए. मौके पर मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि यात्रियों को मामूली छोटे ही आईं.

बस पलटने के बाद भी लंगूर बस के आगे वाले शीशे के पास ही बैठा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement