लखीमपुर खीरी हिंसा: इस्तीफा नहीं देंगे गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी!

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद और मंत्री अजय मिश्रा का नाम काफी चर्चा में हैं. उनके बेटे को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है. विपक्षी पार्टियां उनके इस्तीफे की मांग कर रही हैं लेकिन अब जो बात सामनेे आई है, उसमें बताया गया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे.

Advertisement
बीजेपी सांसद अजय मिश्रा. (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद अजय मिश्रा. (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह से अजय मिश्रा ने की मुलाकात
  • विपक्ष साजिश के तहत इस्तीफा मांग रहा है- टेनी

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का नाम काफी चर्चा में हैं. उनके बेटे को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है. विपक्षी पार्टियां उनके इस्तीफे की मांग कर रही हैं लेकिन अब जो बात सामनेे आई है, उसमें बताया गया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे.

सूत्रों का कहना है कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा कोई इस्तीफा नहीं दिया जाएगा. आज सुबह (बुधवार) उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि अमित शाह ने उन्हें बुलाया नहीं था. वहीं, गृह राज्यमंत्री ने इंडिया टुडे को बताया कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो रही है. कई एजेंसियां ​​बिना किसी दबाव के काम कर रही हैं. विपक्ष साजिश के तहत इस्तीफा मांग रहा है. 

Advertisement

अजय मिश्रा गृहमंत्री से मुलाकात के बाद MoS नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और रूटीन काम फिर से शुरू किया. बता दें कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) ने 7 अक्टूबर को होने वाले अपने कार्यक्रम '7th National Conference of Heads of Prisons' में अजय मिश्र को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है. चर्चा थी कि वो कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे, लेकिन MoS गुरुवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्ष के तेवर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर बेहद गर्म है. दावा है कि उनके बेटे की मौजूदगी में कार से कुचल कर किसानों की जान ली गई. वहीं, सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई घटनास्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखा दे तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement