खतौली रेल हादसे के बाद छुट्टी पर भेजे गए GM और डीआरएम की हुई वापसी

उत्तर रेलवे के जीएम आर के कुलश्रेष्ठ और दिल्ली डीविजन के डीआरएम आर एन सिंह ने वापस ड्यूटी ज्वाइन की है. सोमवार से दोनों अधिकारियों ने पहले की तरह से फिर से काम संभाल लिया है अब उम्मीद की जा रही है कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा रूके कामों में अब रफ्तार आएगी.

Advertisement
खतौली रेल हादसा. खतौली रेल हादसा.

आदित्य बिड़वई / रोहित मिश्रा

  • मुजफरनगर,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

मुजफ्फरनगर के खतौली रेल हादसे के बाद कई रेल अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था तो कुछ बड़े अधिकारीयों को छुट्टी पर भेज दिया गया था, लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है.

उत्तर रेलवे के जीएम आर के कुलश्रेष्ठ और दिल्ली डीविजन के डीआरएम आर एन सिंह ने वापस ड्यूटी ज्वाइन की है. सोमवार से दोनों अधिकारियों ने पहले की तरह से फिर से काम संभाल लिया है अब उम्मीद की जा रही है कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा रूके कामों में अब रफ्तार आएगी.

Advertisement

बता दें कि दोनों ही अधिकारियों ने नई-नई जिम्मेदारी संभाली थी और रेल विकास परियोनाओं को रफ्तार देने के लिए योजना बनाकर उसे अमली जामा पहनाने वाले ही थे कि खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड के तत्कालीन मेम्बर मेकेनिकल आदित्य कुमार मित्तल समेत जीएम और डीआरएम तक को छुट्टी पर भेज दिया गया था. मित्तल की वापसी 30 अगस्त को हो गई थी और वह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं.

ये भी बात सामने आई कि हादसे के बाद जैसे ही इन अधिकारियों को सूचना मिली उसके तुरंत बाद जोनल स्तर से लेकर राज्य प्रशासन और एनडीआरएफ से सम्पर्क कर हर संभव मदद मांगी थी. आपको बता दें मुजफ्फरनगर के  खतौली में  19 अगस्त 2017 को उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement