UP Kanwar Yatra Cancelled: यूपी में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश (UP) में इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते रद्द (Cancel) कर दिया गया है. यात्रा को लेकर राज्य सरकार और कांवड़ संघ के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद संघ ने यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया.

Advertisement
कांवड़ यात्रा कांवड़ यात्रा

समर्थ श्रीवास्तव / अभिषेक मिश्रा / संजय शर्मा

  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • UP में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा
  • कोरोना के चलते लिया गया फैसला
  • SC ने सरकार को पुनर्विचार करने का मौका दिया था

उत्तर प्रदेश (UP) में इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते रद्द (Cancel) कर दिया गया है. यात्रा को लेकर राज्य सरकार और कांवड़ संघ के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद संघ ने यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने कांवड़ संघ से बातचीत की थी.

Advertisement

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने योगी सरकार को पुनर्विचार करने का मौका दिया था. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया था कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं रहेगी, सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा जारी रहेगी. हालांकि, सुनवाई में कोर्ट ने यूपी सरकार से फिर से विचार करने के लिए कहा था. 

हर व्यक्ति का जीवन सबसे अहम: सुप्रीम कोर्ट

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह हर किसी के लिए काफी अहम विषय है. हर शख्स की जिंदगी सबसे अहम है. धार्मिक और अन्य भावनाएं मौलिक अधिकार के अधीन ही हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लगाई रोक

Advertisement

कई राज्यों में रद्द हो चुकी है कांवड़ यात्रा

इस बार उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी. साथ ही बीते दिन राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राज्य में कांवड़ यात्रा को बैन कर दिया. यात्रा पर बिहार, ओडिशा, झारखंड में भी रोक लगाई जा चुकी है.

कोर्ट को यात्रा रद्द किए जाने की जानकारी देगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को फिर से मामले की सुनवाई होनी है, जिसमें राज्य सरकार सावन महीने में कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने की जानकारी देगी. श्रद्धालुओं को सावन के महीने में गंगाजल मुहैया कराने की योजना को लेकर भी सरकार कोर्ट में प्लान बता सकती है. पिछले साल भी कांवड़ संघ ने ही सरकार से बातचीत के बाद कांवड़ यात्रा आयोजित न करने पर सहमति जताई थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement