कानपुर: एंबुलेंसकर्मी करते रहे शराब पार्टी, इलाज को तड़पकर मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी अस्पताल में बुर्का पहनकर युवक के घुसने के साथ ही एंबुलेंसकर्मियों के शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. एंबुलेंसकर्मियों की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई.

Advertisement
घाटमपुर अस्पताल घाटमपुर अस्पताल

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • बुर्का पहने युवक को महिलाओं ने पकड़ा
  • एंबुलेंसकर्मी की लापरवाही से मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी अस्पताल में बुर्का पहनकर युवक के घुसने के साथ ही एंबुलेंसकर्मियों के शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. पहला मामला कानपुर देहात के सरकारी अस्पताल का है. यहां एक युवक बुर्का पहनकर महिला अस्पताल के टॉयलेट में घुस गया. शक होने पर महिलाओं ने उसे पकड़ लिया.

दूसरा मामला घाटमपुर सरकारी हॉस्पिटल का है. यहां जिंदगी और मौत से जूझता एक मरीज एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन एंबुलेंसकर्मी गाड़ी खड़ी करके दारू पार्टी करते रहे. इस दौरान मरीज के परिजन एंबुलेंसकर्मियों की दारू पार्टी का वीडियो बनाकर हॉस्पिटल प्रशासन को दे दे दिया. अब एंबुलेंसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है.

Advertisement

तड़पता रहा मरीज, एंबुलेंसकर्मी करते रहे दारू पार्टी

कानपुर के घाटमपुर सरकारी हॉस्पिटल में एम्बुलेंसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है. दरअसल, पतारा गांव के रहने वाले सुजान सिंह को जहरीले कीड़े ने काट लिया था. घरवाले उन्हें लेकर हॉस्पिटल में आये, जहां डॉक्टर ने उनको हैलट हॉस्पिटल ले जाने के लिए रेफर कर दिया. घरवालों ने 108 नंबर पर फोन किया.

एम्बुलेंस चालक अनुज और कोमल ने कहा कि मरीज को तैयार करो ले चलते है. यह कहकर ये लोग दारु पार्टी में शामिल होने चले गए. इधर मरीज के परिजन एक घंटे तक इन दोनों को ढूंढते रहे. आखिर सुजान सिंह का बेटा बीरु इनको खोजते हुए हॉस्पिटल के पीछे उस कमरे में पहुंच गया, जहां पार्टी चल रही थी. 

वीरू ने एम्बुलेंस कर्मियों के दारू पार्टी का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर कैलाश से की तो दोनों एम्बुलेंसकर्मी मौके से भाग गए. इसके बाद डॉक्टर ने दूसरी एम्बुलेंस से मरीज को हैलट भेजा, लेकिन इस दौरान मरीज के पहुंचने में इतनी देर हो गई कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बुर्के में युवक, टॉयलेट में पकड़ा गया

कानपुर देहात के सरकारी अस्पताल में बुर्का पहनकर युवक के घुसने का अनोखा मामला सामने आया है. अकबरपुर सीएचसी हास्पिटल की डॉक्टर गजाला का ड्राइवर रईस बुर्का पहनकर हॉस्पिटल के महिला टॉयलेट में घुस गया. वहां पर एक महिला ने उसको जेंट्स देखकर पहचान लिया और हंगामा मचा दिया.

इसके बाद नर्सों और महिलाओं के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. तभी पुलिस आ गई. रईस सिर्फ बुर्का ही नहीं पहने था, बल्कि वह महिलाओं के अंडर गारमेंट भी पहने था. इस मामले में अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement