कानपुर: रात में पार्लर खुलवाकर पुलिसवालों ने की महिला से बदतमीजी, पति को पीटा

कानपुर में एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए दो पुलिसकर्मियों की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है. थाना स्वरूप नगर शहर के हाई प्रोफाइल इलाके में बने एक ब्यूटी पार्लर में पुलिसकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

  • कानपुर में पुलिसकर्मियों की महिला के साथ अभद्रता
  • मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई होगी: एसपी

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों में बनी हुई है. विकास दुबे के गोलीकांड से लेकर लैब टेक्नीशियन के अपहरण और हत्याकांड तक कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में बनी हुई थी. वहीं अब कानपुर में पुलिसकर्मियों की बेशर्मी देखने को मिली है. जहां पुलिसकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आए हैं.

Advertisement

कानपुर में एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए दो पुलिसकर्मियों की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है. थाना स्वरूप नगर शहर के हाई प्रोफाइल इलाके में बने एक ब्यूटी पार्लर में पुलिसकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि ये घटना सामने आने के बाद भी अभी तक पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस: आरोपियों ने लिए थे तीन सिम, परिजन-पुलिस की गतिविधि पर थी नजर

वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 28 जुलाई की रात 10 बजे दो सिपाही सुनील नागर और अंकित प्रधान सादी वर्दी में पार्लर खुलवाते हैं. जहां पति दरवाजा खोलता है और दोनों सिपाही अंदर घुस जाते हैं. इसके बाद पार्लर में अंकित नाम का सिपाही पार्लर मालिक की पत्नी को लेकर ऑफिस में घुसता है और कुर्सी पर बैठाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है.

Advertisement

पति की पिटाई

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सिपाही पार्लर मालिक की पत्नी के गाल पर हाथ रखता है. इसके बाद उसके पैरों पर भी हाथ फेरता है. सिपाही की इस अभद्रता का पति और पत्नी दोनों विरोध करते हैं, जिसके बाद पति को दूसरे हॉल में ले जाकर दोनों पुलिसकर्मी पत्नी के सामने ही पीटते हैं..

यह भी पढ़ें: यूपी के क‍िडनैपर्स: सूबे की पुलिस से नहीं डरते बेखौफ अपराधी, अंजाम दीं कई घटनाएं

हालांकि सीसीटीवी फुटेज से ये कहीं नहीं लगता कि महिला के साथ अश्लील हरकतें और पति की पिटाई कर पुलिसकर्मी कोई कानूनी ड्यूटी को निभा रहे हों. जिसके बाद सवाल उठता है कि कानपुर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में रात को 10 बजे किसी ब्यूटी पार्लर में क्या करने आए थे?

अभी तक कार्रवाई नहीं

वहीं इस घटना की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद भी अब तक पुलिसकर्मियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस घटना के बारे में थाने में भी पता है. इस घटना पर जब आजतक के जरिए अधिकारियों की सफाई मांगी गई तो अधिकारी भी वीडियो देखकर शर्मसार हो गए.

वहीं वेस्ट कानपुर के एसपी अनिल कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस बाद में पार्लर मालिक और उसकी पत्नी का बयान लेने भी पहुंची. इस मामले पर आजतक ने पार्लर के मालिक और उसकी पत्नी से बात करने की कोशिश की लेकिन वे कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement