चालान कटने के बाद थाने पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने जब दोनों युवकों के दोपहिया वाहन को नहीं छोड़ा तो कार्यकर्ताओं ने सीओ कर्नलगंज अजीत कुमार के ऑफिस का घेराव किया.

Advertisement
कर्नलगंज थाने के बाहर हंगामा कर्नलगंज थाने के बाहर हंगामा

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

  • हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने के बाद दोपहिया वाहन सीज
  • आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने दो युवकों की दोपहिया वाहन को सीज कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि उनके पास कागज और ड्राइविंग लाइसेंस था. दरअसल, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस उनके दोपहिया वाहन को सीज करने के बाद दोनों युवकों को थाने ले आई. दोनों युवकों ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता हैं. 

Advertisement

इसके बाद दोनों युवकों ने पार्टी के कई नेताओं को फोन किया, जिसके बाद बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और पार्षद थाने पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने जब दोनों युवकों के दोपहिया वाहन को नहीं छोड़ा तो कार्यकर्ताओं ने सीओ कर्नलगंज अजीत कुमार के ऑफिस का घेराव किया.

युवकों ने क्या बताया

दोनों युवकों ने बताया कि वह मैच खेलने जा रहे थे और जल्दी में हेलमेट पहनना भूल गए. चेकिंग के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने अपनी गलती मान ली. थाने में हंगामे और नारेबाजी के बाद पुलिस ने उनके दोपहिया वाहन को छोड़ दिया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग करते रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए चौकी इंचार्ज सरवत अली को लाइन हाजिर किया गया.

Advertisement

बीजेपी पार्षद विकास का कहना है कि मोदी और योगी सरकार में इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस मामले पर एसपी अनिल कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जाएगा कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े गए युवकों ने क्या बदसलूकी की थी जिसकी वजह से उन्हें थाने लाया गया.

बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए चालान काटने के बाद भी पुलिस उन्हें इसलिए थाने ले गई क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने बता दिया था कि वो बीजेपी से जुड़े हैं, मंत्री जी के खास हैं, फिर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं रोकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement