उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक (Kalyan Singh Health Condition) है. 89 वर्षीय कल्याण सिंह का इलाज लखनऊ के पीजीआई (Lucknow PGI) में चल रहा है. कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रिकमंद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'भारत भर में अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. कल जेपी नड्डा जी, CM योगी आदित्यनाथ जी और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल गए थे, मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.'
अपने अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे यह जानकर अफसोस हुआ कि जेपी नड्डा जी से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया, कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं, उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ सकती हैं, उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है.'
बता दें कि पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट कल्याण सिंह से मिलने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल लखनऊ आए थे. देर शाम नड्डा एयरपोर्ट से सीधे एसजीपीजीआई पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने उनसे बात भी की थी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. कल्याण सिंह दो सप्ताह से अस्वस्थ हैं और उनका पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा है. उनको पहले आरएमएल संस्थान में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी फोन पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई बार उनसे अस्पताल जा चुके हैं. जेपी नड्डा ने गुरुवार शाम कल्याण सिंह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'कल्याण सिंह जी से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य पता किया. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
aajtak.in