माघ मेले में हर कल्पवासी का होगा कोरोना टेस्ट, यूपी सरकार का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सोमवार को माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि माघ मेले में आने वाले सभी कल्पवासियों की आरटी-पीसीआर जांच जरूर कराई जाए.

Advertisement
यूपी के मुख्य सचिव ने माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा की (फाइल फोटो-PTI) यूपी के मुख्य सचिव ने माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा की (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • माघ मेले में हर कल्पवासी की कोविड जांच
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए हैं इसके निर्देश
  • सैनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का इंतजाम

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला-2021 में हिस्सा लेने वाले सभी कल्पवासियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. मेले के दौरान वहां रहने वाले साधुओं को कल्पवासी कहा जाता है.  

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सोमवार को माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि माघ मेले में आने वाले सभी कल्पवासियों की आरटी-पीसीआर जांच जरूर कराई जाए.

Advertisement

राजेंद्र कुमार तिवारी ने यह भी कहा कि माघ मेले में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रैपिड एंटीजन टेस्ट अथवा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही किसी भी श्रद्धालु में संक्रमण पाए जाने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया जाए. उन्होंने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के कार्य को भी नियमित रूप से कराया जाए.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र के नियमित सैनेटाइजेशन करने और मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस सहित पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, मुख्य सचिव ने कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभावशाली क्राउड मैनेजमेंट प्लान अवश्य बनाया जाए. 

देखें: आजतक LIVE TV

माघ मेला में शिविर लगाने वाले और राम सेवा ट्रस्ट के संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय ने बताया कि "कल्पवासियों" को सबसे सच्चा तीर्थयात्री माना जाता है, जो एक महीने का समय गंगा के किनारे व्यतीत करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement