नोटबंदी से टूटी शादी, कार और नई करेंसी ना मिलने से दूल्हे का इनकार

लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. लड़के फरार है, जबकि पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि लड़का क्यों भागा, लेकिन वो अपने छोटे लड़के से शादी करवाने को तैयार हैं.

Advertisement
लड़की के पिता लड़की के पिता

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर शादियों पर देखा जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाली खबर आई है. नोटबंदी लागू होने से यहां शादी के एक दिन पहले लड़के ने शादी करने से ही इनकार कर दिया है.

नोटबंदी लागू होने से दूल्हे की दहेज की मांग पूरी नहीं हो पाई. लड़की के पिता का कहना है कि उसकी तरफ से एक कार और नई नोट करेंसी की मांग रखी गई, जो पूरी नहीं होने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़के ने शर्त पूरी ना होने पर शादी ना करने की बात कही.

Advertisement

लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. लड़के फरार है, जबकि पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि लड़का क्यों भागा, लेकिन वो अपने छोटे लड़के से शादी करवाने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement