ग्रेटर नोएडा में खरीदना चाहते हैं घर? स्वतंत्रता दिवस पर अथॉरिटी ने शुरू की ये योजना

दो और चार साल में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र प्रत्येक माह के 10वें दिन खोले जाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

  • धार्मिक स्थलों के आवंटन के लिए ऑनलाइन योजना
  • पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा आवंटन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खुद का घर बनाने के लिए लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर एक और मौका दिया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन प्राधिकरण ने 1480 फ्लैट की आवासीय योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ओमीक्रॉन-1ए के बहुमंजिला टॉवर में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में आवासीय भवनों की योजना शुरू की है.

Advertisement

इसमें बहुमंजिले 992 फ्लैट हैं. इसमें 2 बीएचके और 2 बीएचके डीलक्स के फ्लैट बने हुए हैं. 15 से 20 मंजिला टॉवरों में इन फ्लैट का साइज 58.18 और 83.38 वर्गमीटर हैं. इनकी कीमत 34.72 लाख से 52.29 लाख रुपये तक रखी गई है. इस योजना में आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. आवंटन से एक साल के भीतर ही कब्जा दे देने की योजना है. इसके अलावा 488 भवन कई अलग-अलग आवासीय सेक्टर MU-2, ZU-3, ETA-2, ओमीक्रॉन-1, सेक्टर-12 में हैं. इस योजना में भवन के कुल मूल्य का 30 फीसदी जमा कर आवंटन कराया जा सकता है.

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस योजना में भवन लेने के लिए यदि कोई एक मुश्त भुगतान करना चाहता है तो उसे पांच फीसदी की छूट भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दो और चार साल में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र प्रत्येक माह के 10वें दिन खोले जाएंगे.

Advertisement

लाल किले से चीन-पाक पर बोले पीएम मोदी- जिसने भी आंख उठाई, माकूल जवाब दिया

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि योजना में 488 भवन शामिल किए गए हैं. इन सेक्टर में 29 से 132 वर्गमीटर के भवन शामिल हैं. ये भवन रहने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन 488 घरों में 29.76 वर्गमीटर के 35, 35.96 के 63, 86.67 वर्गमीटर के 44 मकान, 120 वर्गमीटर के 30, 54.29 वर्गमीटर के 22, 58.18 वर्गमीटर के 512 और 83.38 वर्गमीटर के 471 दो बेडरूम वाले डीलक्स मकान शामिल हैं.

क्या है प्रोजेक्ट डॉल्फिन, जिसके लॉन्च का PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान

नरेंद्र भूषण ने ये भी बताया कि प्राधिकरण की योजना में आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. आवेदन के समय आवेदक को कुल कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा. इसमें ब्रॉशर का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.in) पर शुरू हो गई है.

स्वतंत्रता दिवस पर चीन की बधाई, कहा- शांति और दोस्ती के साथ आगे बढ़ेंगे

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि आवासीय स्कीम के अलावा छह धार्मिक स्थलों के आवंटन के लिए भी योजना शुरू कर दी है. योजना में सेक्टर-36, सेक्टर-37 तथा नॉलेज पार्क-5 में प्लॉट हैं. योजना का ब्रोशर, नियम, शर्तें और अन्य विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट पर 20 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement