मायावती के करीबी अफसर रहे नेतराम के घर IT की रेड, कर रहे थे चुनाव की तैयारी

बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेतराम पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप है. बताया जा रहा है कि अब वो चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे, और इससे पहले ही उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है.

Advertisement
बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के प्रमुख सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस नेतराम के घर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है. देशभर में 12 ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई है. नेतराम को बसपा अध्यक्ष मायावती का बेहद करीबी माना जाता था और वो बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को रिटायर्ड आईएएस नेतराम के लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. नेतराम पर यूपी सरकार के पैसा का गबन करने और उस पैसे को कोलकाता की एक फर्म में निवेश करने का आरोप है.

Advertisement

इन्हीं आरोपों के मद्देनजर रिटायर्ड आईएएस नेतराम के लखनऊ में स्टेशन रोड स्थित घर व प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. इसके अलावा गाढ़ा भंडार पर भी छापेमारी की गई.

2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने के बाद मायावती ने बसपा की सरकार बनाई थी. मायावती के इस कार्यकाल में 1979 बैच के आईएएस नेतराम तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे. नेतराम बसपा सरकार में बेहद ताकतवर अफसरों में शुमार किए जाते थे.

चनाव लड़ने पर विचार

बसपा से उनकी नजदीकियों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने की योजना बना रहे हैं. खबर है कि नेतराम बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब जबकि चुनाव बेहद नजदीक है, सरकारी पैसे का गबन करने के आरोप में उनके खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement