उद्यमिता विकास संस्थान डायरेक्टर के दिल्ली आवास से 4.5 करोड़ बरामद, गाजियाबाद में भी IT रेड जारी

UP News: कानपुर और लखनऊ के बाद IT ने डीपी सिंह के दिल्ली एनसीआर के शहादरा और गाजियाबाद स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी है. उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह (डीपी सिंह) के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार रात से शुरू हुई थी और अब भी जारी है.

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा / तनसीम हैदर

  • लखनऊ,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:28 AM IST
  • उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक पर छापा
  • शुक्रवार से जारी है आयकर विभाग की जांच
  • 30 लाख नकदी कार से हुई थी बरामद

उत्तर प्रदेश में उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की कार से 30 लाख कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की जांच का दायरा लखनऊ से दिल्ली और गाजियाबाद स्थित उनके आवास तक पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को डायरेक्टर के ठिकानों से की गई छापेमारी में लगभग 4.5 करोड़ की नकदी और बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं.

Advertisement

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में शुक्रवार देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह की कार से मिले 30 लाख कैश रुपयों के बाद आयकर विभाग ने अपनी जांच तेज कर दी है. 

शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह से पूछताछ की. पूछताछ के बाद आयकर विभाग की टीम ने निदेशक के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से जुड़े परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया. आयकर विभाग के सूत्र के मुताबिक, इन जगहों से करीब 4.5 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है. इस नकदी के अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कुछ संपत्ति के दस्तावेज और निवेश के कागजात भी मिले हैं.

इसके अलावा आयकर विभाग की एक टीम ने सरोजिनी नगर में उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम निदेशक देवेंद्र पाल सिंह के दो सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, छापेमारी में अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

फिलहाल इनकम टैक्स की टीम डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह  से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनके पास इतना कैश कहां से आया और इसका कहां इस्तेमाल किया जाना था? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement