CM अख‍िलेश बोले- उम्मीद करता हूं कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को रेसलर नरसिंह यादव से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा. 5 जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. अब उनके ओलिंपिक में भाग लेने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.'

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अनूप श्रीवास्तव / रोहित गुप्ता

  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को रेसलर नरसिंह यादव से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा. 5 जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. अब उनके ओलिंपिक में भाग लेने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.'

नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े विवाद का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. नरसिंह यादव दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए थे. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) गुरुवार को उनको लेकर फैसला सुनाएगी. बुधवार को भी नाडा में नरसिंह मामले की सुनवाई हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement