कैसे लड़ेगी कांग्रेस ? योगी के गढ़ में कार्यालय तक नहीं, मैरेज हॉल में होती है मीटिंग

स्थानीय नेताओं का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

  • गोरखपुर में कांग्रेस के पास कोई कार्यालय नहीं है
  • व्हाट्सएप के जरिए सभी चीजें की जाती हैं मैनेज
 कांग्रेस जोर देकर कहती है कि वह उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल कर लेगी, लेकिन पार्टी को पहले कुछ आधारभूत चीजों पर काम करना होगा. यूपी के गोरखपुर जिले में कांग्रेस का कोई कार्यालय नहीं है, इसलिए व्हाट्सएप के जरिए ही पार्टी की सारी कार्यप्रणाली नियंत्रित की जाती है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि पार्टी को जल्द ही अपना नया कार्यालय मिल जाएगा.

Advertisement

पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद जमाल के मुताबिक, पूर्व जिला अध्यक्ष भृगुनाथ चतुर्वेदी ने पुर्दिलपुर में कांग्रेस कार्यालय की शुरुआत की थी और यह 2017 तक पार्टी कार्यालय बना रहा. हालांकि हमें 2017 में कार्यालय खाली करना पड़ा, क्योंकि मालिकाना हक किसी और के पास था. तब से कांग्रेस के पास अपना खुद का कार्यालय नहीं है और आमतौर पर मैरिज हॉल में बैठकें आयोजित की जाती हैं.

व्हाट्सएप के जरिए चलाते हैं काम

पार्टी के नेता अनौपचारिक रूप से चारुचंद्रपुरी में एक घर को ही कार्यालय के तौर पर उपयोग कर रहे हैं. एक पार्टी पदाधिकारी ने कहा, 'ज्यादातर समय हम व्हाट्सएप के माध्यम से काम करते हैं, जब मीटिंग होती है तो हम मैरिज हॉल किराए पर लेते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement