हाथरस केस: राहुल-प्रियंका पर यूपी के मंत्री का वार- राजस्थान क्यों नहीं जा रहे?

कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज हाथरस जाने वाले हैं. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • UP सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान
  • गैंगरेप मामले में राजनीति कर रहा है विपक्ष
  • सिद्धार्थनाथ ने कानून व्यस्था चुस्त होने का किया दावा

हाथरस गैंगरेप कांड पर सियासत जारी है. कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज हाथरस जाने वाले हैं. इसे लेकर हाथरस प्रशासन सख्त हो गया है और जिले में धारा-144 लगा दी गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. 

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान के बारां में रेप पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुप क्यों हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त है. मायावती-अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में माफियाराज और जंगलराज था. आज हम इन सभी माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक, 2016 के मुकाबले 2020 में रेप की घटनाओं में 38.5 फीसदी की कमी आई है.

Advertisement

राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हाथरस की घटना पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है. एसआईटी बना दी गई है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद हम इनसे (कांग्रेस) जवाब मांगेंगे. बलरामपुर की घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून अपना काम कर रहा है.

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है. कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश में चुस्त दुरुस्त किया गया है. हर जिला प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि वह ऐसी घटनाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे. विपक्ष अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन पाने के लिए राजनीति कर रही है.

गौरतलब है कि हाथरस के बिटिया के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद आज बलरामपुर में भी ऐसा मामला सामने आया है. वहां भी एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement