मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है. सीएम योगी ने कहा है कि इन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा. इसलिए ये देश और प्रदेश में जातीय दंगे, सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश कर रहा है, जिससे ये अपनी राजनीति कर सकें. दंगे से प्रदेश का विकास रुकेगा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा? उन्होंने कहा कि ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है. प्रियंका ने कहा कि शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है. जनता इन्हें ये याद दिलाएगी.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने हाथरस जाकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार का दर्द बांटा और न्याय की लड़ाई में साथ का आश्वासन दिया. परिजनों से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि पीड़ित परिवार का सुरक्षित रहना जरूरी है. वे गांव में नहीं रहना चाहते. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजन गांव में नहीं रहना चाहते.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंच गए हैं. वे पीड़िता के घर पहुंच परिजनों से बात कर रहे हैं. चंद्रशेखर को पुलिस ने पीड़िता के गांव से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था. हालांकि बाद में उन्हें पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने की अनुमति दे दी गई.
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है.
पुलिस ने अलीगढ़ से हाथरस जाते समय भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के काफिले को पीड़िता के गांव से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था. अब पुलिस प्रशासन ने चंद्रशेखर को पीड़िता के परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी है.
पुलिस और आरएलडी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई है. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों को इजाजत थी, लेकिन ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता जा रहे थे. इस बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस का आरोप है कि वहां मौजूद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी भी की गई. पुलिस के एक जवान को पथराव से चोट के भी आरोप हैं. हालांकि, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की गाड़ियां अलीगढ़ से हाथरस जाते हुए 20 किलोमीटर पहले रुकवा दी गई हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि हम पैदल ही अलीगढ़ से हाथरस जा रहे हैं. हाथरस में पुलिस द्वारा गाड़ी रुकवाने के बाद पैदल ही पीड़ितों के घर के लिए निकल गए.
कांग्रेस के बाद आज समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. सपा नेता धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, सपा विधायक संजय लठार, जयवीर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया.
एसआईटी ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया. जांच टीम का कहना है कि बयान दर्ज कर लिया गया है और जरूरत पड़ी तो फिर आएंगे.
एसपी विनीत जायसवाल उस स्थान का दौरा किया जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.
स्वास्थ्य विवाग के अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिवार को कोविड टेस्ट किया जा सकता है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था. उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो. परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है. यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए.
निर्भया की वकील रही सीमा समृद्धि दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो गई हैं. पीड़िता का केस लड़ने के लिए परिवार ने मिलने के लिए बुलाया है.सीमा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में फेयर ट्रायल के लिए इस केस को दिल्ली में ट्रांसफर कराने की कोर्ट में अर्जी लगाएंगी.
लेफ्ट पार्टी के महिला विंग AIDWA के सदस्य पीड़िता के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. संगठन के पांच सदस्य पीड़ित परिवार से मिले.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी की सत्ता में बैठी पार्टी का विधायक कहता है कि बलात्कार रोकने हैं तो लड़कियों को संस्कार दो. ऐसी घटिया सोच के लोगों को ऐसे पदों पर बिठाया है इसलिए प्रदेश में बेटियों को नोचा जा रहा है. कोई इस घटिया आदमी से पूछे 3 महीने की बच्चियां जिनका बलात्कार होता है क्या वो भी असंस्कारी हैं?
राजा भैया ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि हाथरस कांड में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि CBI जांच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. समय के साथ सच्चाई सामने आयेगी, सत्यमेव जयते.
कांग्रेस नेता उदित राज ने हाथरस कांड को लेकर सवर्णों की पंचायत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्या कहा जाए कि भारत जन का तंत्र है या जाति का. क्या पीड़िता समाज की बेटी नहीं थी कि ठाकुर व सवर्ण विरोध में सभा कर रहे हैं?
राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. वह आज 11 बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगे.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हाथरस के लिये निकल चुके हैं. अभी बुलन्दशहर पहुंच गए हैं. वह आज 11 बजे पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचेंगे.
आईपीएस एसोसिएशन हाथरस के मामले में सिर्फ पुलिस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई से नाराज हैं. एसोसिएशन के सूत्रों की मानें तो एकतरफा कार्रवाई सिर्फ पुलिस वालों पर की गई है जबकि जिम्मेदारी पूरे प्रशासन पर तय होनी चाहिए.
हाथरस कांडः पुलिस अफसरों निलंबन से IPS असोसिएशन नाराज, पूछा DM पर ऐक्शन क्यों नहीं?
हाथरस कांड की जांच पड़ताल के लिए आज एसआईटी की टीम पीड़िता के गांव पहुंची है.एसआईटी की टीम पीड़िता के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करेगी.