हाथरस कांड: गिरफ्तार हुए चार लोगों से पूछताछ करना चाहती है ED, आज कोर्ट में सुनवाई

इस केस में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हुई. अब इस मामले में मंगलवार को मथुरा की स्थानीय अदालत में सुनवाई होनी है. 

Advertisement
हाथरस कांड में साजिश के एंगल पर भी जांच जारी हाथरस कांड में साजिश के एंगल पर भी जांच जारी

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • मथुरा,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • हाथरस कांड में साजिश एंगल पर जांच जारी
  • गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पूछताछ कर सकती है ED

हाथरस गैंगरेप कांड से इतर इस पूरे मामले में जातीय दंगा फैलाने की साजिश होने की भी जांच की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये दावा किया गया था, जिसके बाद यूपी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हुई. अब इस मामले में मंगलवार को मथुरा की स्थानीय अदालत में सुनवाई होनी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पांच अक्टूबर को यूपी पुलिस ने मथुरा के रास्ते पर जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था, इनमें मुजफ्फरनगर के अतीक-उर रहमान, बहराइच के मसूद अहमद, रामपुर के आलम और केरल के मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन शामिल हैं. सभी पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस का दावा था कि इनके पास कुछ ऐसी सामग्री मिली थी, जो कि हाथरस में विरोध प्रदर्शन को उकसाने वाली थी. 

इसी केस में सोमवार को ईडी के डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार की अगुवाई में टीम सीजीएम कोर्ट पहुंची. यहां जेल में पूछताछ के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, सहायक शासकीय अधिवक्ता बृजमोहन ने बताया कि ईडी ने अपना पक्ष रखा है अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.

गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन भी शामिल हैं, जिनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अभी इस याचिका को लौटाते हुए उचित कोर्ट में जाने को कहा है, साथ ही कहा है कि अगर जमानत नहीं मिलती है तो वो फिर सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद जब पीड़िता की मौत हुई तो राजनेताओं का जमावड़ा लगा. इसके अलावा लगातार लोगों का आना-जाना शुरू हुआ, यूपी सरकार की ओर से इसके बाद आरोप लगाया गया कि हाथरस के बहाने प्रदेश में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए फंड इकट्ठा की गई है और लोगों को भड़काया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement