आज हाई कोर्ट में होगी हाथरस केस की सुनवाई, डीएम और निलंबित एसपी पेश करेंगे अपना हलफनामा

हाथरस केस की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होने वाली है. हाई कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे.

Advertisement
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच करेगी मामले की सुनवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर) हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच करेगी मामले की सुनवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी हाथरस केस की सुनवाई
  • अवनीश अवस्थी, प्रशांत कुमार सरकार की ओर से होंगे उपस्थित
  • हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार कोर्ट में पेश करेंगे अपना हलफनामा

हाथरस केस की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होने वाली है. हाई कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे.

इस सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को पेश करना है. माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस केस की सुनवाई आज दोपहर में हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक हाथरस केस का पीड़ित परिवार इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होगा. पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पीड़ित परिवार को मिली CRPF की सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने हाथरस की पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी है. पीड़ित परिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की सुरक्षा दी गई है. इससे पहले हाथरस पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें पुलिस ने 3 स्तरीय सुरक्षा पीड़ित परिवार को दे रखी थी.

अभी तक ये थी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो सुरक्षा दे रखी थी उसमें पीड़ित परिवार के पूरे घर और गांव के रास्ते में 8 CCTV कैमरे, 18 पुलिस घर के पास जिसमें 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल, 4 लेडी कांस्टेबल के साथ ही एक प्लाटून (15 PAC के जवान) के जवान शिफ्ट में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे थे. इसके अलावा उत्तर पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को 2-2 शैडो भी दे रखा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement