उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की बुधवार को लखनऊ की इलाहाबाद बेंच में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने हाई कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए और वक्त मांगा. जांच एजेंसी ने कहा कि विवेचना खत्म करने में अभी कुछ और समय लगेगा. अदालत ने सीबीआई की मांग को स्वीकार कर लिया और मामले की सुनवाई 27 जनवरी तक टाल दी.
अब हाथरस कांड की हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. सीबीआई ने बुधवार को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट में कोई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं की. जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस रंजन रॉय की बेंच ने मामले की सुनवाई की.
देखें: आजतक LIVE TV
एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद शाही ने बताया कि कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि आप लोग कब तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे. इस पर सीबीआई ने कहा आगामी 18 दिसंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी जाएगी.
इससे पहले सीबीआई ने हाई कोर्ट को बताया था कि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए चारों आरोपियों को गांधीनगर में पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग के लिए ले जाया गया था. सीबीआई ने हाई कोर्ट को बताया कि इस मामले में पूरी जांच 10 दिसंबर तक हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें
शिवेंद्र श्रीवास्तव