हरदोई के बीजेपी MLA ने दलित से साक्षी की शादी पर उठाए सवाल, की आपत्तिजनक टिप्पणी

विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी के मामले में हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बरेली प्रकरण को लेकर पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने साक्षी का समर्थन करने वाले लोगों पर टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
आजतक के स्टूडियो में साक्षी मिश्रा (फोटो- वीडियो ग्रैब) आजतक के स्टूडियो में साक्षी मिश्रा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

यूपी के बरेली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी के मामले में हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बरेली प्रकरण को लेकर पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने साक्षी का समर्थन करने वाले लोगों पर टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

श्याम प्रकाश ने लिखा, 'जो लोग विधायक की बेटी द्वारा दलित से शादी के विषय पर मीडिया, टीवी डिबेट में विधायक की गलती बता रहे हैं. उनकी बेटी या बहन जिस दिन किसी **** के साथ के भाग कर शादी करेगी, उस दिन उनको बाप के दर्द और समाज में बेइज्जती का एहसास हो जाएगा'.

यूपी के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि इस अधेड़ व्यक्ति ने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने का काम किया है. पूरे दलित समाज को इसका विरोध और बहिष्कार करना चाहिए.' हालांकि विधायक श्याम प्रकाश ने इस शब्द को बाद में खुद ही हटा दिया. बता दें कि बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने अजितेश नाम के दलित युवक से शादी की है.

Advertisement

साक्षी मिश्रा को इस शादी पर अपने पिता और भाई का विरोध झेलना पड़ा था. आजतक के स्टूडियो में आई साक्षी ने कहा कि उसके और उसके पति को जान का खतरा है, साक्षी ने कहा कि ये खतरा उसे भाई और पिता के दोस्तों से हैं. साक्षी ने कहा कि इसीलिए उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया था ताकि वो इन लोगों से बच सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement