दिल्ली में बवाल के बाद अलर्ट पर यूपी पुलिस, नोएडा-बुलंदशहर में फ्लैग मार्च

दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव को लेकर यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली से सटे नोएडा और बुलंदशहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

Advertisement
नोएडा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च नोएडा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर / मुकुल शर्मा

  • गाजियाबाद/ नोएडा/ बुलंदशहर,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • गाजियाबाद में डीएम-एसएसपी ने शोभायात्रा के आयोजकों संग की बैठक
  • गाजियाबाद और नोएडा में शोभायात्रा को लेकर चौकसी बरत रही पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने इलाके में दौरा करनें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसके बाद दिल्ली से सटे इलाकों में पुलिस एक्टिव मोड में नजर आई.

Advertisement

गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने हनुमान जयंती को लेकर शोभायात्रा के आयोजकों के साथ बैठक की. वहीं, नोएडा में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, चेकिंग की. नोएडा सेक्टर 20 और फेस 1 थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से किसी भी तरह के बवाल की स्थिति में इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की.

बुलंदशहर में भी प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर आया. बुलंदशहर के खुर्जा में जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने विश्वास बहाली के लिए मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

बुलंदशहर में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने प्रबुद्ध लोगों से शांति बनाए रखने, भाईचारा और शांति बनाए रखने की भी अपील की. गौरतलब है कि गाजियाबाद और नोएडा में 17 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जानी है जिसमें हजारों की तादाद में लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इसे देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव में छह पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए थे. उपद्रवियों ने पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement