दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके में भाई की शादी में बहन की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. गाजियाबाद-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मौजूद बसंतपुर गांव में एक घर में शादी थी. शादी गांव में ही फार्म हाउस में थी. शुक्रवार देर रात बारात आई थी. रात भर शादी के बाद सुबह दुल्हन को विदा किया जा रहा था तो दूल्हे की बहन को रस्मों रिवाज के लिए ढूंढा जाने लगा लेकिन वह नहीं मिली.
लोगों ने फार्म हाउस और गांव से लेकर चारों तरफ दूल्हे की बहन को तलाशा लेकिन उसकी बहन कहीं भी नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. जांच में पुलिस को अहम जानकारी हासिल हुई है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दुल्हन की बहन एक युवक के साथ फार्म हाउस के बाहर निकल रही है. इस दौरान उस युवक के अलावा सड़क पर दो लोग और एक बाइक सवार यानी 4 लोग उसे जबरन खींच कर ले जा रहे हैं.
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर उस युवक की पहचान हुई जो लड़की को फार्म हाउस से बाहर ले जा रहा है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि किशोरी को ये लोग नोएडा लेकर गए हैं. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.
तनसीम हैदर