बाराबंकी: दहेज में नहीं मिली मोटरसाइकिल तो पति ने दिया तीन तलाक

पुलिस के मुताबिक दहेज की मांग को लेकर तलाक के मामले में लड़की के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर- IANS) (सांकेतिक तस्वीर- IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

बाराबंकी जिले की कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने कथित तौर पर शादी के महज 24 घंटे के अंदर ही अपनी पत्‍नी को तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया है. दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने से नाराज युवक ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुतबिक शादी के बाद लड़की के घरवाले चौथी की रस्म पूरी करने की तैयारी में थे तभी तलाक की खबर मिल गई.  पुलिस ने लड़की के पिता ने लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम हसनपुर टांडा के रहने वाले कुतुबुद्दीन की बेटी का निकाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सद्दीपुर गांव निवासी शाहे आलम के साथ 13 जुलाई को हुआ था. शादी के बाद बेटी की विदाई भी हो गई थी. लड़की की चौथी ले जाने की तैयारी हो रही थी, तभी ससुराल से फोन आया कि रुखसाना की सेहत खराब है.

लड़की के घरवाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो रुखसाना उन लोगों को देखते ही रोने लगी और बताया कि दहेज में मोटरसाइकल की मांग को लेकर पति और उसके घरवाले नाराज हैं. लड़की के पिता कुतुबुद्दीन ने बताया कि उसने दामाद शाहे आलम और उसके परिजन को काफी समझाया मगर किसी ने एक न सुनी और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे.

Advertisement

यह मामला चल ही रहा था तभी गुस्से में आकर शाहे आलम ने सबके सामने रुखसाना को तीन बार 'तलाक, तलाक, तलाक' कहकर घर से निकल जाने को कह दिया. शादी के महज 24 घंटे के अंदर ही तलाक हो जाने पर परिवार पर मानो बिजली गिर गई. तलाक के बाद लड़की का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस के मुताबिक दहेज की मांग को लेकर तलाक के मामले में लड़की के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(PTI इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement