शराब की लत से परेशान बेटों ने बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक एक बुजुर्ग को बड़ी बेरहमी से सड़क पर घसीटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आरोपी बेटे गिरफ्तार आरोपी बेटे गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का मामला
  • आरोपी दोनों बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 22 सितंबर के दिन देर शाम की है यह घटना

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बेटे अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीट रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.

Advertisement

बताया जाता है कि सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक एक बुजुर्ग को बड़ी बेरहमी से सड़क पर घसीटते नजर आ रहे हैं. आसपास लोग खड़े भी हैं, लेकिन सभी मूकदर्शक बने खड़े हैं. ये वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच की गई. पुलिस ने जब जांच की तब पता चला कि ये घटना 22 सितंबर को देर शाम दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी की है.

पुलिस के मुताबिक तहकीकात में यह बात भी सामने आई कि ये बेरहम युवक कोई और नहीं, इसी बुजुर्ग के बेटे हैं. पुलिस ने दोनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटों ने घटना की वजह पिता को शराब की लत बताया है. पिता हर दिन शराब पीकर घर आता है, जिससे वे आजिज आ गए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटों ने पूछताछ में बताया है कि घटना के समय भी पिता देर शाम एक पड़ोसी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने से मना कर बेटों ने घर जाने को कहा तो बाप गाली-गलौज करने लगा. बेटों ने पुलिस को बताया कि वे बुजुर्ग पिता को हाथ-पैर पकड़कर वहां से उठाकर घर ले गए थे, जिसका वीडियो बनाकर एक दुकानदार ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement